100 Love Shayari in Hindi । लव शायरी हिंदी में

मोहब्बत नजर बांध देती है। वरना, और भी थे, दिल लगाने के काबिल।


प्यार सिर्फ देखने से ही नहीं, कभी-कभी किसी के बातों से भी हो जाता है।


तड़प के देखो किसी की चाहत में, तो समझ पाओगे कि इंतजार क्या होता है? यूं ही मिल जाए कोई बिना तड़पे; तो कैसे जान पाओगे कि प्यार क्या होता है?


प्यार कब हुआ कैसे हुआ? कुछ पता नहीं। बस इतना जानते हैं, तुमसे हुआ, तुमसे है, और तुमसे ही रहेगा।

Love Shayari

दिल से दिल का बात करते हो। जरा हमें भी बताओं, हमसे कितना प्यार करते हो।


नजरों का क्या कसूर? जो दिल्लगी तुमसे हो गई। तुम हो ही इतने प्यारे कि मोहब्बत तुमसे हो गई।


कोई कहता है, प्यार बेवफा बन जाता है। कोई कहता है, प्यार दर्द बन जाता है। पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से तो वो प्यार ही जीने की असली वजह बन जाता है।


प्यार वो हैं…जिसमे किसी के मिलने की उम्मीद भी ना हो। फिर भी इंतजार उसी का हो।


दुनिया में मोहब्बत आज भी बरकरार है। क्योंकि एक तरफा प्यार अब भी वफादार है।

Love Shayari in Hindi

लोग आंखों में आंखों डालकर प्यार की बात करते हैं। हमारी तो पलकें उनके नाम से ही झुक जाती हैं।


इंटरनेट वाला प्यार है। किताबों वाले सूखे गुलाब का मुकाबला नहीं कर सकता।


हर पल आपको हंसाना, आपसे बातें करना, थोड़ा लड़ना और हद से ज्यादा प्यार करना। बस यही तो है, मेरी जिंदगी।


स्कूल वाला प्यार पूरा हो या ना हो; पर याद बहुत आता है।

True Love Shayari

दो मुलाकात क्या हुई, हमारी तुम्हारी। निगरानी में सारा शहर लग गया।


प्यार किया बदनाम हो गए। चर्चे हमारे सरेआम हो गए। जालिम ने दिल उस वक्त तोड़ा, जब हम उसके गुलाम हो गए।